पैराक्वाॅट {Nonselective Herbicide}

Agriculture article 

                 पैराक्वाॅट 


यहां  एक  नॉनसेलेक्टिव  हर्बीसाइड है पैराक्वाॅट का उत्पादन 1961 में किया गया था. पैराक्वाट एक ऐसा शाकनाशी है जिसका उपयोग विश्व भर में सबसे ज्यादा किया जाता  था तथा भारत मेंं इसका उत्पादन सिंजेंटा कंपनी द्वारा या जा रहा है 

सूत्र: C12H14Cl2N2
IUPAC आईडी: 1,1'-Dimethyl-4,4'-bipyridinium dichloride

 यह सभी पौधे व खरपतवार को नष्ट करने के लिए काम में लिए जाते हैं यह विशेष तौर पर किसी एक के लिए नहीं है इसका उपयोग अकृषित व बंजर भूमि औद्योगिक परिसर सड़क व नहर के किनारे पर उगने वाले खरपतवार ओं को नष्ट करने के लिए इनका उपयोग किया जाता है बहु वर्षीय खरपतवार नष्ट करने के लिए यह कारगर है

उपयोग मात्रा - 70ml/20lit water
यह इतना प्रभावी होता है कि इसको छिड़कने के 3 से 4 घंटे बाद या अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर देता है अगले दिन यह पौधे को पूरी तरह जलसा देता है इसके सभी प्रकार के पौधों को नष्ट करना इस प्रकार के प्रभाव के कारण इसे नॉन सिलेक्टिव  हर्बीसाइड की श्रेणी में रखा गया 

मानव जीवन पर प्रभाव -

इसके संपर्क में आने से मनुष्य के शरीर पर विपरीत प्रभाव डालता है किससे ह्रदय संबंधी लीवर संबंधी किडनी संबंधी रोग होने का खतरा रहता है तथा युवा दिमाग में तंत्रिका काेशिका को नुकसान डोपमाइन के स्‍तर को गिरा देता है, जिससे पार्किंसन के लक्षण उभरते हैं.
                                                                                  Ban🚫 - इसके विपरीत प्रभावों के कारण स्कोर विभिन्न देशों में इसके उपयोग का रोक लगा दी गई जिसमें स्विजरलैंड तथा यूरोपीय देशों  मैं इसके उपयोग पर रोक लगा दी थी तथा भारत में केरला राज्य में के उपयोग की संपूर्ण रोक लगाई गई है

English translation....

Paraquat



 Here is a nonselective herbicide Paraquat was produced in 1961.  Paraquat is one of the most commonly used herbicide worldwide and is being produced by Syngenta Company in India.


 Thread: C12H14Cl2N2

 IUPAC ID: 1,1'-Dimethyl-4,4'-bipyridinium dichloride


 These are used to destroy all the plants and weeds. It is not exclusively meant for any one. It is used for destroying the weeds that grow on the side of unrivaled and wasteland industrial complex road and canal.  It is effective for eliminating multi-year weeds.


 Use Volume - 70ml / 20lit water


 It is so effective that 3 to 4 hours after spraying it or it starts showing its effect the next day it completely burns the plant and destroys all its types of plants, thus causing it to have non-selective herbicide.  Placed in the category of


 Effect on human life


 Being exposed to it adversely affects the human body, who is at risk of heart-related liver-related kidney disease, and damage to the neural capillaries in young brains reduces the level of dopamine, causing Parkinson's symptoms.

 

 Ban🚫 - Due to its adverse effects, its use has been banned in various countries, including its use in Switzerland and European countries, and in the state of Kerala in India, there is a complete ban on its use.

Comments