Agriculture Facts.

 सामान्य जानकारी;

बकरियों के दूध में बदबू क्यों आती है और उसे कैसे दूर करें...? 

दूध से बदबू कम करने का उपाय की बकरों को बकरियों से अलग बाड़े में रखना चाहिए  क्योंकि बकरे के  यूरिन बकरियों के दूध में बदबू आने की  वजह बनती है बकरों को बकरियों के बाड़े से  अलग  रखा जाए तो इस बदबू को कम किया जा सकता है 

 भैंस का cross कराने के बाद भूखा क्यों रखा जाता है

  किसानों का माना माना होता है की यदि भैंस को क्रॉस कराने के बाद भूखा रखा जाए दो गर्भ ठहरने का ज्यादा प्रतिशत होता है क्योंकि माना जाता है कि यदि क्रॉस के बाद दूसरे भूखा रखा कमजोर होने से भैस के सेक्सुअल डिजायर कम हो जाएंगे
यह  यह वैज्ञानिक दृष्टि से सही नहीं माना गया है ऐसा किसी भी प्रकार का कोई प्रयोग सही नहीं है  यह करना किसान के लिए और नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि उसे भूखे रहने से  अमाशय में  अम्ल की मात्रा बढ़ जाती है जिससे शरीर में आंतरिक गर्मी  भी बढ़ जाती है जिसके कारण गर्भ ठहरने क्या प्रतिशत कम हो जाता है तथा 21 दिन बाद मद में आने  की संभावना भी कम हो जाती है
 

कैसे पता लगाएं कि गाय के दूध में भैंस का दूध मिला है

 कुछ लोग लालच में भैंस के दूध में पानी मिलाकर गाय का कह कर बेच देते हैं जिससे उपभोक्ता को सही दूध नहीं मिल पाता है जिसके लिए हनसा परीक्षण किया जाता है जिससे कि  पता लगा लिया जाता है कि दूध भैंस का है या गाय का

 डिसबडिंग क्या है

 पशुओं के सिंगो को कृत्रिम  विधि द्वारा हटाना डिसबडिंग कहलाता है
  •  अरे द्वारा काटना =बड़ी उम्र की पशुओं के लिए सही विधि है
  • रासायनिक विधि =  koH द्वारा,  7 से 15 दिन की आयु के पशुओं के लिए 
  • डिहार्नर द्वारा=  इसमें विद्युत का उपयोग किया जाता है
     

English translation
General Information;

 Why does goat milk smell and how to remove it…?

 Measures to reduce stink from milk: Goats should be kept in a separate enclosure from goats because goat's urine causes stink in the milk of goats. This smell can be reduced if the goats are kept separate from the goats' enclosure.

 

 Why is buffalo starved after crossing

 Farmers are believed that if buffalo are starved after crossing, there is a higher percentage of two pregnancies because it is believed that if the other starving after the cross is weakened, the sexual desire of the buffalo will be reduced.

 It is not considered scientifically correct that any such experiment is not right, it can be more harmful for the farmer because starving him increases the amount of acid in the stomach which also increases the internal heat in the body.  Due to which the percentage of pregnancy is reduced and the probability of getting the item after 21 days is also reduced.



 How to find buffalo milk in cow's milk

 Some people greedily sell water by adding water to buffalo milk, saying that the consumer does not get the right milk for which the Hansa test is done to ascertain whether the milk is of buffalo or cow's


 What is debugging

 Decoding of animals' animals by artificial means is called dissecting.

 Cutting by hey = the right method for older animals

 For animals between 7 and 15 days of age, by chemical method = koH

 By diharner = it uses electricity



Comments

Popular Posts