क्या है एफ्थाइजेशन ?
Agriculture article
आइए जानते हैं क्या है एफ्थाइजेशन..
एफ्थाइजेशन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका उपयोग पशुओं में होने वाले वायरस जनित तथा विषाणु जनित रोगों को रोकने मैं किया जाता है भारत में इस प्रक्रिया का उपयोग F. M. D. (खुरपका मुंहपका) रोग के निदान के लिए किया जाता है
कैसे करते हैं एफ्थाइजेशन
इस प्रक्रिया मैं रोग ग्रसित पशु की लार को स्वस्थ पशुओं के मुंह में लगा दिया जाता है ऐसा करने से बीमारी शीघ्र की हल्के रूपों में सभी पशुओं में हो जाती है और इसके प्रति सभी पशुओं के शरीर में एंटीबॉडी उत्पन्न हो जाती है जिससे पशुओं में इस बीमारी का रोकथाम किया जा सकता है
*F. M. D.
रोग कारक =वाइरस द्वारा
लक्षण=
- पशु को बुखार आ जाता है, खाना कम कर देता है
- मुंह से लार बहती है जीभ, होठ तथा नथुनों पर छाले पड जातें है
- खुर के अन्दर छाले पड जाते हैं
रोकथाम=
- मुँह को धोये 2%फिटकरी के घोल से, इसके बाद शहद तथा शीरा मुंह मे लगाए
- देसी बबूल की छाल को इकबाल कर गुरु को धोए इसे कोर मजबूत रहेंगे, तथा फुटबाथ मैं फिनाइल मिलाकर पशुओं को इसमें गुजारे
Agriculture article
ENGLISH TRANSLATION
Let's know what is the Apthisation ..
Aphthisation is a process used to prevent virus-borne and viral diseases caused in animals. In India, this process is used to diagnose F. M. D. (Spore mouth)
How do you do the Apthisation
In this process, the saliva of the diseased animal is put in the mouth of healthy animals, due to this, the disease is spread in all the animals in the mildest forms of the disease and antibodies are produced in the body of all the animals, which in animals Disease can be prevented
* F. M. D.
Disease factor = by virus
Symptoms =
The animal gets fever, reduces food.
Saliva flows through the mouth, blisters appear on the tongue, lips and nostrils.
Blisters develop inside the hoof
Prevention =
Wash the mouth with 2% alum solution, followed by honey and molasses in the mouth
Wash the bark of homegrown acacia and wash it to the master, it will keep the core strong, and mix the phenyl in the footbath and keep the animals in it
Comments